रायपुर। कोरबा से सामान खरीदने रायपुर आए व्यापारी विनीत स्वामी की जेब से 25 हजार रुपये निकाल लिया। रायपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे व्यापारी को ऑटो चालक ने उसे अपने बातों में उलझा लिया, उसकी बातों पर ध्यान देने के दौरान सामान खरीदने आए व्यापारी को आटो में बैठा लिया।
ऑटो में बैठे ऑटो चालक के साथी ठग ने पैसा निकालने के बाद चालक ने इशारा पाते ही रास्ते में व्यापारी को यह कहते हुए उतार दिया कि ऑटो खराब हो गई है, दूसरा ऑटो पकड़ लो। व्यापारी के उतरते ही ऑटो चालक वहां से रफूचक्कर हो गया। जेब से 25 हजार रुपये ऑटो में गायब होने की शिकायत व्यापारी ने गंज थाने में की। पुलिस ने व्यापारी को टरकाते हुए कहा कि जहां पैसा गायब हुआ है वहीं जाकर देखो, कहां-कहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उसके बाद जांच करेंगे।