देश दुनिया वॉच

आज दिल्ली में जनरल बिपिन रावत और पत्नी का अंतिम संस्कार, इतने बजे से दे सकेंगे श्रद्धांजलि

Share this

नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के शव गुरुवार रात दिल्ली लाए गए। पालम एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अब जनरल रावत और उनकी पत्नी के शवों का अंतिम संस्कार आज शाम किया जाएगा। इससे पहले दिल्ली के 3 कामराज मार्ग पर स्थित उनके सरकारी आवास पर शवों को अंतिम श्रद्धांजलि के लिए रखा जा रहा है। यहां सुबह 11 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक नेता, अफसर और आम लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे। जबकि, दोपहर साढ़े बारह से डेढ़ बजे तक का वक्त सैन्य अधिकारियों और जवानों के लिए रखा गया है।

PM modi palam

सेना के सूत्रों के मुताबिक अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार जनरल रावत और उनकी पत्नी के शव दोपहर 2 बजे आवास से सेना की गाड़ी में दिल्ली कैंट स्थित बरार स्क्वैयर श्मशान घाट ले जाए जाएंगे। जहां शाम 4 बजे के आसपास उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार उनकी दोनों बेटियां करेंगी। जनरल रावत की एक बेटी दिल्ली हाईकोर्ट में वकील हैं। जबकि, दूसरी बेटी की शादी हो चुकी है और वो मुंबई में रहती हैं। वो भी हादसे के दिन दिल्ली में ही थीं। पालम एयरपोर्ट पर दोनों बेटियों ने अपने माता-पिता के शवों को गुरुवार रात श्रद्धांजलि भी द

bipin rawat

उधर, जनरल रावत के साथ हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले उनके डीए रहे ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का अंतिम संस्कार आज सुबह होने जा रहा है। उनका अंतिम संस्कार भी बरार स्क्वैयर के श्मशान घाट पर होगा। ब्रिगेडियर लिड्डर के परिवार में पत्नी और बेटी हैं। हादसे में मृत लेफ्टिनेंट कर्नल चरनजीत सिंह का अंतिम संस्कार भी आज ही किए जाने के आसार हैं। हादसे में जान गंवाने वाले कुछ जवानों के शवों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। इनकी पहचान के लिए डीएनए टेस्टिंग कराई जा रही है। जिसके नतीजे आने के बाद शवों को उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *