ऑल इंडिया आरपीएफ/आरपीएसएफ वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रायपुर मंडल की खिलाड़ी ने भी भाग लिया
तापस सन्याल / रायपुर- दिनांक 02 से 07 दिसम्बर, 2021 तक पश्चिम मध्य रेलवे के तत्वावधान में जबलपुर में आयोजित ऑल इंडिया आरपीएफ/आरपीएसएफ वॉलीबॉल प्रतियोगिता मे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर टीम ने भाग लिया गया । इसमें रायपुर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल में कार्यरत खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला टीम ने पूर्व मध्य रेलवे की महिला टीम को इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में 3 – 2 से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला टीम को गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया गया। ।
उक्त प्रतिभागियो ने अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिता में पदक जीत कर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को गौरवान्वित किया है। महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के द्वारा खिलाड़ियों को टीम कोच, मैनेजर सहित बधाई देते हुए पुरस्कृत किया गया । इसके अलावा महानिरीक्षक महोदय द्वारा खेलों में अन्य महिला बल सदस्यों को भी भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया एंव खिलाडी बल सदस्यों को आवश्यक सभी सुविधाएं प्रदान करने हेतु तीनों मंडलों रायपुर, बिलासपुर, नागपुर के मंडल सुरक्षा आयुक्तों को निर्देश दिया गया ।
वॉली बॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, के महिला खिलाडियों का नाम इस प्रकार हैं –(1) ज्योति बाला (कप्तान) (2) वंदना हल्दकार (3) सृष्टि सिंह चौहान (4) स्नेहाजित एम. के (5) काजल पटेल (6) रोशनी नाकतोडे (7) सीता अग्रवाल (8) विजया मसखरे (9) प्रभा सिंह (10) डी. सीएच. सूरीबाबू (कोच) (11) राविन्द्र कुमार प्रसाद (टीम कोच) ।