कोण्डागांव / गुरूवार को विकासखण्ड कोण्डागांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सोनाबाल एवं चिखलपुटी से अवैध रेत का परिवहन करते 02 ट्रेक्टरों को तहसीलदार विजय मिश्रा के नेतृत्व में राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग के संयुक्त दल द्वारा जप्त किया गया। ज्ञात हो कि कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर जिले में अवैध खनिज परिवहन के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए सभी अवैध खनिज उत्खनन के खदानों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत् आज ग्रामीणों द्वारा अवैध रेत परिवहन के संबंध में जानकारी दी जाने पर राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग का संयुक्त दल बनाकर दोनों स्थलों पर दबिश दी गई। जहां कुसमा निवासी धनीराम कोर्राम द्वारा बनियागांव से सोनाबाल अवैध रेत परिवहित कर रहे ट्रेक्टर एवं चिखलपुटी निवासी जागेश्वर नेताम को चिखलपुटी में बनियागांव से रेत परिवहित कर रहे पाया गया। जिसपर संयुक्त दल द्वारा कार्यवाही करते हुए दोनो ट्रेक्टरों को जप्त कर वाहन चालकों का बयान दर्ज कर लिया गया है। इनपर खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही की जावेगी।
खनिज विभाग ने एक जेसीबी एवं 02 ट्रेक्टर किये जप्त
खनिज उत्खनन पर कार्यवाही करते हुए सहायक खनिज अधिकारी गौतम नेताम द्वारा खनिज विभाग के दल सहित 05 दिसम्बर को माकड़ी विकासखण्ड में स्थित मारागांव में रेत उत्खनन एवं परिवहन करते एक जेसीबी तथा 02 ट्रेक्टरों को जप्त किया गया था। जिसपर कार्यवाही की जा रही है। इस दल में मनीष साहू एवं शांताराम मरकाम भी शामिल रहे।
खनिज उत्खनन पर कार्यवाही करते हुए सहायक खनिज अधिकारी गौतम नेताम द्वारा खनिज विभाग के दल सहित 05 दिसम्बर को माकड़ी विकासखण्ड में स्थित मारागांव में रेत उत्खनन एवं परिवहन करते एक जेसीबी तथा 02 ट्रेक्टरों को जप्त किया गया था। जिसपर कार्यवाही की जा रही है। इस दल में मनीष साहू एवं शांताराम मरकाम भी शामिल रहे।