रायपुर। बस्तर के सहायक आरक्षकों के मसले पर जिनके परिजन बीते तीन दिनों से राजधानी में आंदोलनरत थे, उनकी माँगों के मसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ADG हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति बना दी है।
इस समिति में ADG हिमांशु गुप्ता,IG बस्तर पी सुंदरराज,DIG बी एल ध्रुव और AIG श्रीमती मिलना कुर्रे शामिल हैं। बस्तर के इन सहायक आरक्षक का परिवार कल डीजीपी अशोक जुनेजा से मिला था और डीजीपी ने सभी माँगों को सुनने के बाद सहानुभूतिपूर्वक फ़ैसले का आश्वासन दिया था।
मुख्यमंत्री बघेल ने सुबह इस मामले में समिति का ही गठन कर दिया। यह समिति इन सहायक आरक्षकों के माँगों को सुनेगी और पूरी रिपोर्ट तैयार कर शासन को सौंपेगी।