शहर के चर्चित कॉलेज दुर्गा महाविद्यालय में भारी विवादो के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कार्यकारिणी घोषणा की। जिसके पश्चात् अभाविप ने राजधानी में शोभायात्रा निकाली शहर भ्रमण किया। इस मौके पर मौजूद अभाविप प्रदेश मंत्री शुभम जायसवाल ने कहा की अभाविप के कार्यकर्ता ऐसे कैंपस मे गुंडागर्दी करने वाले संगठन से डर के पीछे हटने वाले नही हैं, जिस संगठन के कार्यकर्ता कश्मीर से लेकर बांग्लादेशी घुसपैठ से नही डरे तो ऐसे कार्यकर्ता पिछलग्गु छात्र संगठन के लोगो को सही करना जानती है।
अभाविप के कार्यकारिणी मे अध्यक्ष कन्हैया मिश्रा एवं मंत्री रोहित झा को बनाया गया हैं। साथ ही उपाध्यक्ष दुर्गेश केशरवानी, हस्ती पटेल, सह मंत्री मयंद वर्मा, सूरज सिंह झा, बीकॉम डिपार्टमेंट हेड जितेंद्र यादव, बए डिपार्टमेंट हेड हर्ष मोवले , बए डिपार्टमेंट हेड विकास दास मानिकपुरी , बीबीए डिपार्टमेंट हेड सुजल चौधरी , बीबीए डिपार्टमेंट हेड अनूप साहू , एस.एफ.डी. प्रमुख चेतन साहू , सह प्रमुख हितेश गड़वारे, एस. एफ. एस प्रमुख सूर्यकांत दास, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख आदर्श शुक्ला , सह प्रमुख लवली पांडे, क्रीडा प्रमुख जी भूपेश राव , एवं कार्यकारिणी सदस्य आदित्य राजपूत , वंदना साहू , कंचन बघेल , प्रीति चौधरी , दुर्गा चौधरी भूमिका पटेल , अमन शुक्ला , मनोज राव , हिमांशु साहू देवेश चंद्राकार , योगेश नायक , भुवराज साव , जयेश मोहीते , योगेश यादव , कोमल यादव, हेमचंद साहू , महेंद्र साहू , सोमेश साहू , अंजली साहू, याची देवांगन, चंचल साहू , विकास पटेल , राघव सोनी , प्रियांशु मोव्ले , रितेश देवांगन , विक्की धनगर , रिया गुप्ता , अर्चना चतुर्वेदी, संध्या वर्मा , सुरभि देवांगन।
इस मौके पर महानगर मंत्री तिलक नाथ पोद्दार, प्रांत विवि प्रमुख विभोर सिंह ठाकुर, प्रांत क्रिडा प्रमुख विराट द्विवेदी, महाविद्यालय प्रमुख अजय शादीजा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।