जानी सार अख्तर / अम्बिकापुर —-सरगुज़ा के उदयपुर में शासकीय स्कूलों के जरिए शिक्षा की अलख तो जगाई ही जा रही थी मगर अब प्रदेश सरकारत के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी विद्यालय के द्वारा इसे औऱ निखारा जा रहा है, वर्तमान में यहां 337 बच्चे पढ़ाई कर रहे है और ये विद्यालय शा कन्या उ मा में संचालित है, विद्यालय का अपना भवन के निर्माण का कार्य प्रगति पर है जिसे आकर्षक और सर्वसुविधा युक्त बनाया जा रहा है,वर्तमान स्कूल कैमपस में 3 बोर है साथ ही सफाई व्यवस्था के लिए दो स्वीपर भी तैनात किए गए है,वर्तमान में शिक्षकों के भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा, वर्तमान में 33 पदों में से 26 पर शिक्षक पदस्थ है जबकि 7 प्रक्रियाधीन है, विद्यालय में विषयवार शिक्षकों के अलावा लैब व लाइब्रेरी की व्यवस्था की गई है जहां छात्र बेहतर तरीके से पढ़ाई का कार्य कर रहे है, हिंदी मीडियम विद्यालय का संचालन 7 से 12 व अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का संचालन 12 से 5 किया जा रहा है, इस विद्यालय के यहां संचालन होने से सांस्कृतिक व खेल कूद प्रतियोगिताओं में भी छात्रों ने अपना परचम लहराया है, अब तक यहां के छात्रों ने जहां सांस्कृतिक के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया है तो वही खेल में बैडमिंटन, बॉलीबाल, खो खो में राज्य स्तरीय तक अपना परचम लहरा चुके है, ऐसे में कहा जा सकता है इस विद्यालय के इस क्षेत्र में संचालन से क्षेत्र के छात्रों को तो बेहतर सुविधा मिल ही रही है साथ ही अभिभावकों की अपने बच्चो को अंग्रेजी उच्च क्वालिटी की शिक्षा नही दिला पाने की चिंता से भी मुक्ति मिल गई है,,,।
- ← बड़ी खबर: हाइकोर्ट ने शिक्षक भर्ती पर से रोक हटाते हुए याचिका को किया खारिज…
- सैनिकों के अदम्य साहस को किया गया याद, सैनिकों से सीखा जा सकता है देश प्रेम – संजीव कुमार झा →