छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार ने छुट्टी की घोषणा की है। GAD ने इस बाबत छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि प्रदेश 15 निकाय क्षेत्रों में चुनाव होना है, वहीं कई क्षेत्र में उपचुनाव भी संपन्न कराया जाना है। राज्य सरकार ने मतदान के लिए कर्मचारियों और शिक्षकों को छुट्टी घोषित की है।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर के आदेश क्रमांक एफ 54-04/तीन (दो)/न.पा./समयकार्यक्रम/2021/2230-225 दिनांक 24/11/2021 एवं 25/11/2021 द्वारा जारी नगरपालिकाओं के आम/उप निर्वाचन-2021 समय अनुसूची (कार्यक्रम) में अंकित अनुसार निर्वाचन संपन्न कराने के लिए संलग्न परिशिष्ट में अंकित निर्वाचन क्षेत्रों मेंदिनांक 20.12.2021 दिन सोमवार को मतदान सम्पन्न कराया जाएगा।