रायपुर: राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहाँ कारोबारी ने खुद का गाला काट लिया है. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शहर के अस्पताल में कारोबारी का इलाज जारी है. यह पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है.मिली जानकारी के अनुसार लेनदारों से परेशान होकर कारोबारी ने खुद का गला काटा है. कारोबारी को गंभीर हालत में अंबेडकर अस्पताल में दाखिल कराया गया. कर्ज देने वाले सूदखोर तंग कर रहे थे इसके कारण उसने यह कदम उठाया है. नहरपारा निवासी कारोबारी कमल गोयल सूदखोरों से परेशान चल रहे थे.
- ← Omicron Update: क्या फिर पाबंदियों की तरफ बढ़ रहे हैं हम? देश में ‘ओमिक्रॉन’ वेरिएंट के अब तक 21 केस… जानें सभी अपडेट्स…
- 5 बच्चियों को लेकर कुंए में क्यों कूद गई महिला, एक साथ 6 की हुई ‘जलसमाधि’; सो रही थीं दो बच्चियां →