संजय महिलांग संवाददाता
शौर्य दिवस पर आयोजित महासभा में शामिल होने कार्यकर्ताओं से की अपील
नवागढ़। नवागढ़ विधानसभा के हजारों भाजपा कार्यकर्ता सोमवार को शौर्य दिवस मनाने कवर्धा के लिए रवाना होंगे। जिसको लेकर नवागढ़ में भाजपाइयों की बैठक भी गई। भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी और पूरा देश 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाते है इसलिए भी यह दिन बहुत ही खास है। इस दिन भगवान श्री राम के घर अयोध्या में जो विवादित ढांचा था, जिसे भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में जिसे कारसेवकों के नाम से भी जाना जाता है एक साथ एकता के साथ में अयोध्या पहुंचकर के इस विवादित ढांचा को ढाहाया गया था और वहां पर भगवान श्री राम के मंदिर निकला था। जोकि आज भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। आज फिर से इसी जोश इसी उत्साह इसी एकता के साथ विश्व हिंदू परिषद के आवाहन पर पूरे छत्तीसगढ़ व आसपास के कई अन्य राज्यों से हिंदू संगठन व हिंदुत्व के सेवा के लिए तत्पर साधु-संत कई सामाजिक समाजसेवी संस्थाओं का कवर्धा में होगा हिंदू धर्म रक्षा की महासभा कवर्धा करपात्री हाई स्कूल कवर्धा स्टेडियम में जुटेंगे हिंदू संगठनों के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी हिंदुओं के धार्मिक ध्वज भगवा ध्वज के अपमान कवर्धा में असामाजिक तत्वों के द्वारा किया गया था। जिसके विरोध में कवर्धा के हिंदू समाज व संगठन के लोगों ने सरकार से मांग किया था कि इस अपमान का जांच किया जाए और जो दोषी है उन्हें कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाए लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार के पुलिस प्रशासन ने किसी भी प्रकार का कोई उचित कार्यवाही नहीं कर सका उलटा कवर्धा के बेकसूर जनता को रोड में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया और एक तरफा कानूनी कार्यवाही करते हुए हिंदू संगठन से जुड़े हुए लोगों के ऊपर जबरदस्ती धारा लगा कर के कई महीनों तक जेल में बंद रखा गया. जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकर्ता और साथ ही हिंदू संगठन वह हिंदुत्व के लिए कार्य करने वाले लाखों कार्यकर्ता भारी संख्या में कवर्धा के स्टेडियम में महासभा में शामिल होने जा रहे हैं।वहीं उन्होंने लोगों से आवाहन किया कि चाहे वह किसी भी पार्टी से, किसी भी संगठन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं उन सब से आग्रह है कि 6 दिसंबर को एकता के साथ में कवर्धा पहुंचकर के इस महासभा को सफल बनाने में अपना योगदान दें’।