रायगढ़। नगर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में गत 22 नवंबर को DSP की गाड़ी की चपेट में आकर एक बच्चे की मौत हो गई थी। इस मामले में SP ने निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही का निर्देश दिया था। इसके तत्काल बाद अबDSP के खिलाफ धारा 304-ए के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि घटना 22 नवंबर की है। मृतक लव्य मोदी साइकिल से स्टेडियम रोड की ओर जा रहा था कि तभी सड़क पर खड़ी एक कार के चालक ने अपना दरवाजा अचानक खोल दिया था। इससे टकराकर साइकिल सवार लव्य सड़क पर गिर गया और सामने से आ रही डीएसपी की गाड़ी से रौंदा गया।
हादसे में गंभीर रूप से घायल लव्य मोदी को तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया जहां उसकी मौत हो गई थी। मामले में गाड़ी चला रहे CAF के DSP कुंजराम चौहान पर चक्रधरनगर थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामला जांच में लिया था। इस पूरे घटनाक्रम पर आम जनता की भी नजर लगी हुई थी कि आखिर पुलिस क्या कार्यवाही कर रही है।
वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा भी स्थिति पर नजर रखे हुए थे। SP ने आम जनता को भरोसा दिलाया था कि मामले में निष्पक्ष कार्यवाही होगी। इधर SP श्री मीणा के निर्देश के बाद अब जाकर चक्रधरनगर थाना पुलिस ने आरोपी DSP के खिलाफ धारा 304 ए, गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।