देश दुनिया वॉच

अवध और बुंदेलखंड में किसके सिर बंधेगा जीत का सहेरा? दो पार्टियों में मुकाबला, कोई और नहीं रेस में

Share this

नई दिल्ली। कुछ माह बाद उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी दल अभी से ही अपनी जमीन तलाशने की जुगत में जुट चुके हैं। जहां एक तरफ बीजेपी अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान जनहित में किए गए कार्यों को गिनाकर जनता को रिझाने की कोशिश में लगे हैं, तो वहीं विपक्षी दल प्रदेश सरकार की विफलताओं को जनता के सामने प्रदर्शित कर खुद के लिए जीत की राह तैयार कर रही है। अब ऐसी स्थिति में किसके हाथ सफलता लगती है और किसके हाथ में विफलता। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले एबीपी- सी वोटर की तरफ से सर्वे जारी किया गया है, जिसमें बुंदलेखंड समेत अवध की जनता का सियासी मिजाज बखूबी बयां किया गया है।

party bjp

बता दें कि बुंदेलखंड रीजन में कुल 19 सीटें हैं। वहीं अवध का रीजन बड़ा है. अवध में 118 सीटों पर चुनावी जंग होनी है। सर्वे के मुताबिक, बुंदेलखंड की 19 सीटों में से सबसे ज्यादा वोट शेयर बीजेपी के हिस्से में दिखाई दे रहा है। इस रीजन का 41 फीसदी वोट बीजेपी के हिस्से में है। वहीं 33 फीसदी समाजवादी पार्टी, 12 फीसदी बीएसपी के हिस्से, जबकि कांग्रेस को 9 फीसदी वोट शेयर मिलता नजर आ रहा है। अन्य के खाते में इस रीजन में 5 फीसदी वोट है।

बुंदेलखंड रीजन में किसे कितने वोट ?
कुल सीट-19
C VOTER का सर्वे

BJP+ 41%
SP+  33 %
BSP  12%
कांग्रेस- 9%
अन्य-5%

BJP+    43%
SP+      31 %
BSP       10%
कांग्रेस-     8%
अन्य-      8%

अवध रीजन में किसे कितने वोट ?
कुल सीट-118
C VOTER का सर्वे

BJP+    43%
SP+      31 %
BSP       10%
कांग्रेस-     8%
अन्य-      8%

खैर, एबीपी के सी वोटर से यह साफ जाहिर होता हुआ दिख रहा है कि प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाती हुई नजर आ रही है। बेशक, कांग्रेस समेत अन्य दलों ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हो, लेकिन इन आंकड़ों से यह साफ जाहिर होता है कि बीजेपी के हाथ किसी भी प्रकार की सफलता हाथ लगती हुई नहीं दिख रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *