देश दुनिया वॉच

जवाद तूफान को लेकर दिया गया चेतावनी, इन शहरों में भारी बारिश के आसार

Share this

बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान जवाद के रूप में बदल गया है और आज इसके ओडिशा- आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के तटों पर पहुंचने की आशंका जताई गई है। इसकी वजह से बिहार और झारखंड में भी भारी बारिश की संभावना है।
ओडिशा और आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान जवाद को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसके कारण 5 दिसंबर को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा रीशेड्यूल कर दी गई है।

ओडिशा के 3 और आंध्र प्रदेश के 2 शहरों में ही ये परीक्षा रिशेड्यूल की गई है, बाकी जगहों पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा होगी। NTA की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, परीक्षा के लिए नई डेटशीट बाद में अपलोड की जाएगी।
इसके अलावा आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम जबकि ओडिशा के भुवनेश्वर, संबलपुर, कटक और पश्चिम बंगाल के अंतर्गत कोलकाता एवं दुर्गापुर में 5 दिसंबर को होने वाली MBA (IB) प्रवेश परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है।
बता दें कि ओडिशा-आंध्र प्रदेश के तट की ओर चक्रवाती तूफान के बढ़ने की संभावना है। जिसके मद्देनजर एनडीआरएफ ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 64 टीमों को तैनात किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *