दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच ब्यूरो चीफ भिलाई तापस सन्याल
रायपुर- /पीआर/आर/ 399 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के सिविल डिफेंस वालंटियर तथा सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर एस कोटेश्वर राव के द्वारा कैरिज एवं वैगन ट्रेनिंग सेंटर /बी एम वाई में विशेष प्रशिक्षण अभियान विस्तार पूर्वक चलाया गया जिसमें ट्रेन में यात्रा करते समय ज्वलनशील पदार्थ न ले जाने के लिए जानकारी प्रदान की गई एवं लोगों को इससे निपटने के लिए तरीके बताए गए इसके तहत कैरिज एवं वैगन कर्मचारी, एवं आरपीएफ कर्मचारी को इससे संबंधित जानकारी प्रदान की गई ताकि ट्रेनों में आगजनी को रोका जा सके । इसके तहत सिविल डिफेंस वॉलंटियर के द्वारा दिनांक 04 .12. 21 को 72 कर्मचारी को प्रशिक्षित किया गया।
उक्त प्रशिक्षण अभियान को सिविल डिफेंस वॉलिंटियर के द्वारा कोविड-19 का गाइडलाइन को पूर्णतः पालन करते हुए चलाया गया।