देहरादून। पीएम नरेंद्र मोदी लगातार यूपी का दौरा करते रहे हैं। आज वो यूपी के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड पहुंचेंगे। पीएम मोदी यहां परेड ग्राउंड में रैली करने के अलावा 18 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी राज्य को देंगे। मोदी उत्तराखंड को कितना चाहते हैं, ये इसी से पता चलता है कि केदारनाथ पुनर्निर्माण और चारधामों को जोड़ने वाला ऑल वेदर रोड उनका सपना हैं। मोदी के दौरे से एक दिन पहले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से कहा कि इंद्रदेव भी प्रसन्न हैं। पहले ही धूल व अन्य चीजें समाप्त कर दी हैं। कल सूर्य भगवान आएंगे और सभी को आशीर्वाद देंगे। राजनीतिक पारी की शुरूआत से पहले मोदी और देवभूमि का रिश्ता है। मोदी खुद बताते हैं कि 80 के दशक में वो केदारनाथ के पास गरुड़चट्टी की एक गुफा में तप भी कर चुके हैं। साल 2013 में उत्तराखंड में आपदा के वक्त मोदी गुजरात के सीएम थे। तब भी उन्होंने उत्तराखंड की मदद की थी।

मोदी आज के दौरे में उत्तराखंड की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण तो करेंगे ही, साथ ही कई और एलान भी कर सकते हैं। जिन परियोजनाओं को आज वो शुरू करेंगे, उनमें दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा और चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट देहरादून का शिलान्यास भी शामिल है। इसके अलावा देहरादून में इत्र और सुगंध प्रयोगशाला का भी मोदी उद्घाटन करेंगे।

