दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच ब्यूरो चीफ भिलाई तापस सन्याल
दुर्ग – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी के मानव संसाधन विभाग द्वारा 29 नवंबर 2021 को जारी स्थानांतरण आदेष के तहत श्री एम.जामुलकर नेे दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता के पद पर दिनांक 30 नवंबर 2021 को पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व दुर्ग क्षेत्र में कार्यपालक निदेषक के पद पर संजय पटेल कार्यरत्त थे, जिनका स्थांनातरण बिलासपुर क्षेत्र में कार्यपालक निदेषक के पद पर हुआ है। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर पटेल को शुभकामनाओं सहित भावभीनी विदाई दी गई एवं मुख्य अभियंता(दुर्ग क्षेत्र) एम.जामुलकर का अभिनंदन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पटेल के कार्यकाल के दौरान अर्जित उपलब्धियों एवं अविस्मरणीय पलों को याद किया।
उल्लेखनीय है कि दुर्ग षहर के रायपुर नाका स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में मुख्य अभियंता का पदभार एम.जामुलकर को कार्यपालक निदेषक पटेल ने सौंपा। जामुलकर ने कंपनी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्ग क्षेत्र अन्तर्गत दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले में विद्युत विकास की गति को आगे बढ़ाने में टीमवर्क के साथ सतत् प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि तीनों जिले में निर्बाध विद्युत व्यवस्था एवं उत्कृश्ठ उपभोक्ता सेवा को बनाये रखने के साथ विद्युत अधोसरंचना के कार्य उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
गौरतलब है कि जामुलकर अतिरिक्त मुख्य अभियंता के पद से नवम्बर 2019 में पदोन्नति प्राप्त करते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉ