पटना, बिहार। प्रदेश के जमुई जिले में देश का सबसे बड़ा गोल्ड रिजर्व है। लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान इस बात का खुलासा किया गया है कि बिहार में अकेले पूरे देश का 44 प्रतिशत सोना है। दरअसल, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बेतिया सांसद संजय जायसवाल ने लोकसभा में ये प्रश्न किया था कि क्या देश में सर्वाधिक स्वर्ण अयस्क भंडार बिहार में हैं?
अगर है तो उसका ब्यौरा क्या है? क्या सरकार ने पश्चिम चंपारण सहित बिहार के जिलों में स्वर्ण ब्लॉक का प्राथमिक सर्वेक्षण और अन्वेषण किया है? अगर हां तो उसका परिणाम और ब्यौरा क्या है? अगर नहीं, तो इसके क्या कारण हैं?
इस पर केंद्रीय खान, कोयला एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय खनिज सूची के अनुसार, देश में अप्रैल 2015 तक प्राथमिक स्वर्ण अयस्क का कुल 501.83 मिलियन टन संसाधन होने का अनुमान है, जिसमें 654.74 टन स्वर्ण धातु है और इसमें से बिहार 37.6 टन धातु युक्त अयस्क सहित 222.885 मिलियन टन स्वर्ण धातु (44 प्रतिशत) से संपन्न है।
बिहार में स्वर्ण के इन संसाधनों को संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क वर्गीकरण (यूएनएफसी) कोड-333 (21.6 टन धातु युक्त 128.885 मिलियन टन) और यूएनएफसी कोड 334 (16 टन धातु युक्त 94 मिलियन टन) के तहत श्रेणीबद्ध किया गया है. बिहार में स्वर्ण अयस्क का संपूर्ण संसाधन जमुई जिले के सोनो क्षेत्र में स्थित है।