प्रांतीय वॉच

आत्मसमर्पित 06 माओवादियों को मिली 15.00 लाख रुपए की सहायता राशि 

Share this

 

छत्तीसगढ वॉच ब्यूरो 

बीजापुर -: वर्ष 2019 एवं 2020 में छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण और पुनवार्स नीति एवं क्षेत्र में चलाये गये माओवादी उन्मूलन अभियान के दौरान जिला बीजापुर के 06 माओवादियों द्वारा हिंसा का रास्ता छोड़कर, भारतीय संविधान पर विश्वास रखते हुये एवं छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण और पुनवार्स नीति से प्रभावित होकर, समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के उद्देश्य से पुलिस के समक्ष आत्मसमपर्ण किये थे। गोपी मोड़ियम पिता स्व0पाण्डू उम्र 35 वर्ष निवासी चेरकंटी थाना बीजापुर धारित पद-गंगालूर एरिया कमेटी एसीएम जनताना सरकार अध्यक्ष
राशि – 5.00 लाख नागेश कुरसम उफर् बुधराम पिता पाण्डू कुरसम उम्र 30 वर्ष निवासी गट्टापारा मनकेली थाना बीजापुर धारित पद- पामेड़-उसूर एरिया कमेटी, प्लाटून नम्बर 02 सेक्शन कमाण्डर राशि – 3.00 लाख मंगलू वेको उफर् मंगल सिंह पिता पाण्डू मोड़ियम उम्र 35 वर्ष निवासी केशकुतुल थाना भैरमगढ़ धारित पद- एमएमसी जोन/विस्तार प्लाटून नम्बर 03 सदस्य राशि – 2.00 लाख
4. वनोजा उर्फ़ राजे वेको पति मंगलू वेका उम्र 23 वर्ष निवासी केशकुतुल थाना भैरमगढ़ धारित पद – एमएमसी जोन/विस्तार प्लाटून नम्बर 03 सदस्या राशि – 2.00 लाख
5. सुमित्रा चेपा पिता सिन्ना चापा उम्र 32 वर्ष निवासी पेद्दाकवाली थाना मोदकपाल
धारित पद- बटालियन कंपनी नम्बर 01 के प्लाटून नम्बर 3 की सेक्शन सदस्या
राशि – 2.00 लाख 6.रंजीता ओयाम पिता बुधराम ओयाम उम्र 23 वर्ष निवासी चिन्नाजोजेर थाना बीजापुर धारित पद- उदंती एलओएस कमाण्डर राशि- 1.00 लाख छत्तीसगढ़ शासन गृह विभाग द्वारा उपरोक्त आत्मसमर्पित माओवादियों को आत्मसमर्पण और पुनवार्स नीति के तहत् सुरक्षा एवं पुनवार्स हेतु सहायता राशि स्वीकृति उपरान्त आज दिनांक 02.12.2021 को कलेक्टर बीजापुर एवं वरि.पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप, द्वारा जारी सहायता राशि की चेक सबंधित को प्रदान की गई ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *