नई दिल्ली। देश में 3 साल में प्रति व्यक्ति आय में करीब 3000 रूपए ही इजाफा हुआ है। केंद्र सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र में जब राज्यों की आय का ब्योरा रखा तब यह सामने आया कि छत्तीसगढ़ राज्य ने तीन राज्यों को पीछे छोड़ दिया है।
खात बात यह है कि छत्तीसगढ़ राज्य आय वृद्धि के मामले में तीन राज्यों से आगे है। कोरोना संकट के बाद भी छत्तीसगढ़ ने राजस्थान, बिहार और झारखंड को पीछे छोड़ा है।दरअसल, जब सदन में यह बात उठी तो सभी राज्यों के आंकड़े सामने आएं। जिसमें 2015-16 में छत्तीसगढ़ का आंकड़ा 72991 थी, वहीं 2019-2020 में यह बढ़कर 105089 हो गया। इस मामले में छतीस्गढ़ राज्य राजस्थान, बिहार और झारखंड से आगे निकल गया। जहां राजस्थान में इतने सालों में सिर्फ 32,022, बिहार में 14,667 और झारखंड में 24,985 ही बढ़ोतरी हुई।बता दें कि जब सदन में सांख्यिकि कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में से पूछा गया कि क्या सरकार ने बीते 3 साल में राज्यवार प्रति व्यक्ति आय में कितना अंतर है। इसे पाटने के लिए सरकार ने कौन से कदम उठाए हैं। इनके जबाब में सरकार ने बताया कि वित्त वर्ष 2018-2019 से लेकर 202021 के बीच प्रति व्यक्ति आय में करीब 3000 रूपए का इजाफा हुआ है।