नगर पंचायत नरहरपुर तथा नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक-9 में पार्षद पद के निर्वाचन के लिए मतपत्र मुद्रण संबंधी कार्य हेतु कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों को नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला कोषालय अधिकारी आर.के. कुंजाम को नोडल अधिकारी तथा सहायक कोषालय अधिकारी टी.एल. पिस्दा एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राकेश वर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के डाटा एंट्री ऑपरेटर सुरेश नेताम, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग के सहायक ग्रेड-03 खिलावन साहू, जिला निर्वाचन कार्यालय के भृत्य राजेश कुमार उसेण्डी एवं संजय मंडावी को सहयोगी कर्मचारी नियुक्त किया गया है।