उज्जैन में किसान की मौत के बाद जब उसके पुत्र ने अपना नाम दस्तावेजों पर चढ़ाने के लिए आवेदन किया तो महिला पटवारी ने ₹2000 रिश्वत की मांग कर डाली. अब महिला पटवारी का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई के संकेत दिए हैं.
दस्तावेजी कार्रवाई पूर्ण करने के नाम पर मांगी रिश्वत
दरअसल बडनगर तहसील के फतेहपुर में रहने वाले मनीष अग्निहोत्री ने बताया कि उसके पिता राधेश्याम अग्निहोत्री की मौत हो चुकी है, जिसके बाद उनकी पैतृक जमीन के दस्तावेजों पर उनका नाम चढ़ाया जाना था.इसके लिए उनके द्वारा तहसील में विधिवत आवेदन किया गया. यह मामला जब महिला पटवारी पूजा परिहार के पास पहुंचा तो पूजा परिहार ने दस्तावेजी कार्रवाई पूर्ण करने के नाम पर ₹2000 की रिश्वत मांग ली. मनीष अग्निहोत्री ने बताया कि वह ₹1000 की राशि पूजा परिहार को दे चुका है.
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद बड़नगर के तहसीलदार राधेश्याम पाटीदार ने कार्रवाई के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिख दिया है. प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कार्रवाई के संकेत दिए हैं.