केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि बच्चों के लिए कोविड-19 के खिलाफ लड़ने वाली वैक्सीन और कोरोना के खिलाफ बूस्टर डोज वैज्ञानिकों से सलाह लेने के बाद ही दी जाएगी। लोकसभा में कोविड-19 के हालात पर मैराथन डिबेट के दौरान शुक्रवान को केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘बच्चों को वैक्सीन देने और कोरोना के खिलाफ बूस्टर डोज लगाने का फैसला विशेषज्ञों की टीम करेगी। हम वैज्ञानिकी सलाह के मुताबिक ही आगे की कार्रवाई करेंगे।
संसद में मौजूद कई सदस्यों ने सरकार से बूस्टर डोज और बच्चों को वैक्सीन दिये जाने के बारे में सवाल पूछा था। जिसके जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने यह बात कही है। इन सदस्यों ने सरकार से यह भी पूछा था कि इस महामारी का असर बच्चों की पढ़ाई पर कितना हुआ है। इसके अलावा आर्थिक तौर से पिछड़े परिवारों के बच्चों को डिजिटल एजुकेशन कितना प्रभावित कर रहा है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कोरोना के हालात पर चर्चा में करीब 75 सदस्यों ने हिस्सा लिया। इसपर महत्वपूर्ण विषय पर करीब 12 घंटों तक चर्चा की गई है। गुरुवार की मध्यरात्रि तक इस विषय पर चर्चा खत्म हुआ और केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को इसपर जवाब दिया।