तापस सन्याल/भिलाई : नगर निगम भिलाई के पार्षद पद के लिए वार्ड 3 के प्रत्याशी अरुण सिसोदिया चुनाव मैदान में हैं अरुण सिसोदिया कोई नाम के मोहताज नहीं वह अपने काम से नाम को बताते हैं वे वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव समाज सेवाएवं पार्टी के मुद्दे को आम जनमानस तक ले जाने में कभी नहीं पीछे हटने वाले अरुण सिसोदिया इस बार मैदान में हैंपार्टीउन्हें विश्वास करते हुए टिकट दी है और वह जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे अरुण सिसोदिया लगभग तीन चार दशक से लगातार कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी सेवा देते आ रहे हैं पार्टी तो है ही साथ ही साथ वो जनता के सेवा में भी लगे रहते हैं पिछले 15 साल भाजपा कार्यकाल में उनके नाकामी को आम जनमानस तक पहुंचाने में अरुण सिसोदिया कभी पीछे नहीं हटे वर्तमान में कांग्रेस कीसफल नीतियों को आम जनमानस तक लगातार ला रहे हैं एवं सब के सुख दुख के साथी अरुण सिसोदिया वार्ड 3 से चुनाव मैदान में हैं l
- ← आजादी के बाद अब जाकर अबूझमाड़ के लोगों को इंटरनेट की सुविधा मिली, नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से परिजनों की हो रही बातचीत
- कोरिया : बंद के समर्थन में उतरे लोग सड़क पर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर भी है साथ मे, पूरा शहर हो गया है बन्द →