प्रांतीय वॉच

संरक्षित वन क्षेत्र में अतिक्रमण करना पड़ा ग्रामीणों को महंगा भेजा गया जेल

Share this

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : वन परिक्षेत्र मैनपुर के अंतर्गत ग्राम देहारगुड़ा बीट कक्ष क्रमांक 1003 संरक्षित वन क्षेत्र में अवैध तरीके से अतिक्रमण करना ग्रामीणों को महंगा पड़ गया जहां वन विभाग की टीम द्वारा अवैध तरीके से अतिक्रमण कर अवैध कटाई करने वाले छह ग्रामीणों को बीते दिनों वन विभाग द्वारा कार्यवाही कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजे जाने की जानकारी मिली है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वन मंडलाधिकारी गरियाबंद केे मार्गदर्शन एवं उप वनमंडलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सोरी के निर्देश पर वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर संजीत मरकाम ने वन परिक्षेत्र मैनपुर अंतर्गत कक्ष क्रमांक 1003 संरक्षित वन क्षेत्र देहारगुड़ा मे कुल रकबा 4.985 हेक्टेयर पर अवैध तरीके से कब्जा अतिक्रमण कर जंगलो को अवैध कटाई करने वाले अतिक्रमणकारी देवलाल पिता बोधन मरकाम उम्र 30 वर्ष, लखीराम पिता नाथूराम मरकाम उम्र 30 वर्ष, हेमप्रकाश पिता बुधराम गोेंड़ उम्र 36 वर्ष, बुधराम पिता केजुराम उम्र 36 वर्ष, उमेंन्द्र पिता बोधन मरकाम उम्र 28 वर्ष, ईशबल पिता गरूढ़ मरकाम उम्र 42 वर्ष सभी ग्राम देहारगुड़ा निवासी को पी.ओ.आर. क्रमांक 12870/04 दिनांक 10.10.2021 दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर लेते हुए दिनांक 30.11.2021 को गरियाबंद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। इस कार्यवाही में प्रमुख रूप से वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर संजीत मरकाम, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी उधोराम ध्रुव, वन रक्षक देहारगुड़ा साहेबलाल बंजारे, डुमेश कुमार नागवंशी, वन चौकीदार सहित वन विभाग की टीम शामिल रही।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *