पुलस्त शर्मा/मैनपुर : एक दिसम्बर बुधवार से समर्थन मूल्य पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा धान खरीदी का प्रारंभ किया गया है, मैनपुर नवमुड़ा धान उपार्जन केन्द्र एवं जिड़ार धान उपार्जन केन्द मे विधिवत पूजा अर्चना कर आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने धान खरीदी का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष खेदू नेगी, जन्मजय नेताम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत, कंवलदास वैष्णव, बाबूलाल साहू, गणेशराम ठाकुर, जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक एस एस सोम, मैनपुर जनपद के सीईओ रूपकुमार ध्रुव, कृषि विकास विस्तार अधिकारी भावेश शांडिल्य विशेष रूप से उपस्थित थे। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा छत्तीसगढ़ के भुपेश बघेल सरकार किसानो से किये सभी वायदो को पूरा किया है 01 दिसम्बर से धान का समर्थन मूल्य मे खरीदी प्रारंभ किया जा रहा है उन्होने खरीदी केन्द्र के सभी कर्मचारियो को निर्देश दिया कि धान बेचने आने वाले किसानो को कोई परेशानी न हो समय पर टोकन काटा जाये और किसानो के लिए छाया व पानी की व्यवस्था किया जाये। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रबंधक दिनेश कमलेश, गोपी नेताम, थानूराम पटेल, निहाल नेताम, गेंदू यादव, शेख हुसैन, विजयबहादुर परिहार, बिरेन्द्र धुव, श्रीमती पुष्पा कपिल, गुमान यादव, टीकम कपील, परमेश्वर पटेल, कोमलसिंग ठाकुर सहित बड़ी संख्या मे किसान उपस्थित थे।
- ← प्रभारी सचिव पिंगुआ ने किया धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण
- अवैध रूप से भण्डारित 106 बोरी धान जब्त →