प्रांतीय वॉच

सिमरन कवाची बनी एक दिन की प्रधान पाठक

Share this

अक्कू रिजवी/कांकेर। गत दिवस एक दिन की शासकीय प्राथमिक शाला बागोडार में प्रधान पाठक बनी कुमारी सिमरन कवाची कक्षा 4थी द्वारा चित्रकला, रंगोली एवं सुरेील दौड़ आयोजितç किया गया और ग्राम पंचायत के प्रथम नागरिक रोहिदास नेताम, उपसरपंच श्रीमती लता साहू, पंच वाल्मिकी नेताम, संस्था प्रमुख संतराम टांडिया संकुल समन्वयक अशोक कुमार नेताम एवं अन्य उपस्थित गणमान्य नागरिकों के बीच क्रमशः कुमारी स्वाति कक्षा 5वीं प्रथम, रिया साहू प्रथम, तृषा नेताम प्रथम को पुरस्कृत किया गया । अन्य बालिकाओं को भी सांत्वना के रूप में भेंट दिया गया । इस प्रकार सक्षम बिटिया के नोडल अधिकारी अनिल कुमार मौर्य सहायक शिक्षक ने बच्चों को प्रोत्साहित किया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *