मुंबई : पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर और आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह को आज निलंबित किया जा सकता है. परमबीर सिंह पर अनुशासनहीनता (indiscipline) और अन्य मामलों को देखते हुए ये कार्रवाई की जा सकती है. सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने परबीर सिंह के निलंबन आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. आज ही इसे लेकर आदेश जारी किया जा सकता है.
महाराष्ट्र सरकार ने परमबीर सिंह को लेकर आईएएस ऑफिसर देबाशीष चक्रवर्ती की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है. चक्रवर्ती ने परमबीर सिंह के खिलाफ लगे अखिल भारतीय सेवा नियमों के उल्लंघन के आरोपों की जांच की थी. वहीं महाराष्ट्र के गृह विभाग ने परमबीर सिंह के खिलाफ प्रशासकीय गड़बड़ियों के चलते विभागीय जांच भी की थी. इससे पहले महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा था कि परमबीर सिंह को उनकी अनुशासनहीनता के लिए जल्द ही निलंबित किया जाएगा.
जबरन वसूली के मामलों में CID के सामने हुए थे पेश
दिलीप वालसे ने कहा था कि हम मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ उनकी अनुशासनहीनता को लेकर कानूनी कार्रवाई करेंगे. उनके निलंबन की प्रक्रिया भी चल रही है. बता दें कि बीते सोमवार ही परमबीर सिंह खुद के खिलाफ दर्ज जबरन वसूली के दो मामलों को बयान देने के लिए सीआईडी के सामने पेश हुए थे. सीआईडी परमबीर सिंह के खिलाफ मरीन ड्राइव और कोपरी पुलिस स्टेशन में दर्ज मामलों की जांच कर रही है.
वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को विनय सिंह के खिलाफ जारी आदेश को खारिज कर दिया. मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ दर्ज वसूली के एक मामले में वह सह आरोपी है. न्यायमूर्ति एस. के. शिंदे ने विनय सिह को ‘भगोड़ा’ घोषित करने संबंधी आदेश खारिज किया. सिंह के वकील अनिकेत निगम ने कहा कि आपराधिक प्रक्रिया संहिता के तय नियमों के अनुसार यह घोषणा नहीं की गई है.