चिरमिरी (भरत मिश्रा)। शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब, यूथ रेड क्रास क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में यह जागरूकता रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर कच्ची स्कूल छोटा बाजार होते हुए शंभू चौक से बड़ा बाजार पहुंची। वहां से सामुदायिक भवन होते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर की ओर वापस लौटकर रैली का समापन हुआ। इससे पहले रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए प्राचार्य डॉ. आरती तिवारी ने कहा कि एड्स के बारे में सभी लोगों को जागरूक करना ही जागरुकता रैली का उद्देश्य है। यूथ रेड क्रास प्रभारी विजय कुमार लहरे ने कहा कि एड्स एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे मे जनजागृति फैलाकर हमें लोगों को सावधान करना है। युवा वर्ग की इस जागरुकता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका है।
जागरुकता रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी और रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. राम किंकर पाण्डेय ने कहा कि एड्स मानवता के लिए अभिशाप है, आज युवा वर्ग का दायित्व है कि वह जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक बनाएं। रैली में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जागरूकता से संबंधित नारे लगाए। रैली में मंजीत सिंह, फयाजुल मुस्तफा, मोहिनी राठौर, रिचा श्रीवास्तव, रश्मिता खुंटिया, आयुषी राय,अनुराधा सहारिया, डॉ. उमाशंकर मिश्रा, भागवत प्रसाद जांगड़े,विकास खटिक, विजय बघेल, रामनारायण पनिका शामिल रहे।