- आरोपीया से 1.50 किलो ग्राम गांजा किमती 8000/रू एवं नगदी रकम 590/रू*
- आरोपीया को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया
दिनेश वाजपेयी/भाटापारा : वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर निरीक्षक महेश ध्रुव के कुशल नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया था कि दिनांक 01-12-2021 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि सीता बाई खत्री महासत्ती वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर अपने घर मकान में मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने की सूचना पर थाना भाटापारा पुलिस सउनि विजय केशरिया , नेतराम पटेल महिला प्रधान आरक्षक पुष्पा राठौर आरक्षक श्रीचंद ध्रुव , कमल किशोर साहू एवं गवाहों को साथ लेकर घेराबंदी, रेड कार्यवाही कर *सीता बाई खत्री पति स्व: पारूमल खत्री उम्र 71 साल साकिन महासत्ती वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर को पकडे* क आरोपीया के कब्जे से कुल 1kg50 ग्राम तथा नगदी रकम 590/रू मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपीया का कृत्य अपराध धारा NDPS का घटित करना पाये जाने से ndps एक्ट के तहत पूरी कार्यवाही कर गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में गया । आरोपिया के खिलाफ़ पूर्व में भी गांजा की कार्यवाही किया गया है। अरोपीया को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । कार्यवाही में सउनि विजय केशरिया , नेतराम पटेल महिला प्रधान आरक्षक पुष्पा राठौर आरक्षक श्रीचंद ध्रुव , कमल किशोर साहू शामिल रहे। थाना भाटापारा शहर में अवैध जुआ-सटटा, शराब,गांजा मादक पदार्थ पर लगातार कार्यवाही की जा रही है l