के संतोष/बीजापुर : बीजापुर जिले के दो नगरीय निकाय भैरमगढ़ और भोपालपटनम नगर पंचायतों में निकाय चुनाव होना है । इस चुनाव के लिए भैरमगढ़ नगर पंचायत के 15 वार्डो के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में अपना अपना नामांकन गुरुवार को दाखिल कर दिया है । नामांकन दाखिला के दौरान क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी और जिलाध्यक्ष लालू राठौर के नेतृत्व में शक्ति परीक्षण करते हुए विशाल रैली के रूप में 15 वार्डो के प्रत्याशियों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय तक लाया गया ,जंहा पार्षद उम्मीदवारों ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया । इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, उपाध्यक्ष कमलेश कारम सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
- ← मुख्यमंत्री के मंशा अनुरूप पुलिस प्रशासन की चिटफंड में फरार अपराधियों की लगातार गिरफ्तारी जारी
- अमोदी में पहले दिन के लिए टोकन कटने वाले 35 किसानों को चंदरामयादव द्वारा शाल एवं श्रीफल भेंटकर किया गया सम्मान →