सुनील नार्गव/मुंगेली : राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2021-2022 हेतु जिले में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य 01 दिसम्बर से प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर धान के अवैध परिवहन और भण्डारण करने वाले कोचियो एवं बिचोलियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। लोरमी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति मेनका प्रधान ने ग्राम खुडिया में दबिश देकर भजन सोनवानी के घर पर अवैध रूप से भण्डारित 76 बोरी और कैलाश साहू द्वारा सार्वजनिक भवन में अवैध रूप से भण्डारित 30 बोरी धान को जब्त की गई। इस अवसर पर राजस्व एवं खाद्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
- ← आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने मैनपुर और जिड़ार मे पूजा अर्चना कर किया धान खरीदी का शुभारंभ
- नपं के शासकिय मुख्य अधिकारी ने कहा ब्लड रिलेसन होने पर ही की जायेगी कार्यवाही →