रायपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के सिविल डिफेंस वालंटियर तथा सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर श्री एस कोटेश्वर राव के द्वारा रायपुर स्टेशन एवं कोचिंग डिपो दुर्ग में विशेष प्रशिक्षण अभियान विस्तार पूर्वक चलाया गया जिसमें यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करते समय ज्वलनशील पदार्थ न ले जाने के लिए जानकारी प्रदान की गई इसके तहत एसी कोच अटेंडेंट, कैरिज एवं वैगन कर्मचारी, वाणिज्य कर्मचारी, परिचालन एवं यांत्रिक कर्मचारी, एवं आरपीएफ कर्मचारी को इससे संबंधित जानकारी प्रदान की गई ताकि ट्रेनों में आगजनी को रोका जा सके । इसके तहत सिविल डिफेंस वॉलंटियर के द्वारा दिनांक 02 .12. 21 को 158 कर्मचारी ( रायपुर स्टेशन में 66 एवं कोचिंग डिपो दुर्ग में 92 ) को प्रशिक्षित किया गया। उक्त प्रशिक्षण अभियान को सिविल डिफेंस वॉलिंटियर के द्वारा कोविड-19 का गाइडलाइन को पूर्णतः पालन करते हुए चलाया गया।
- ← दीन दुखियों का साथी दया सिंह भाजपा के टिकट पर 44 नंबर वार्ड से
- धान खरीदी केंद्र में जाकर भाजपा किसान मोर्चा पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण →