- प्रातः 08 बजे से 11.45 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 12 बजे से
- सायं 04 बजे तक संचालित करने के निर्देश
अक्कू रिजवी/कांकेर : राज्य शासन द्वारा स्कूलों को ऑफलाईन कक्षाएं प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है, जिसके परिपेक्ष्य में कांकेर जिले में भी शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय एवं निजी विद्यालयों की कक्षाएं सम्पूर्ण प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूर्ण उपस्थिति के साथ नियमित रूप से संचालन करने की अनुमति प्रदान की गई है। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा जिले की प्राकृतिक एवं भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कोविड नियमों का पालन करते हुए ठण्ड के कारण 20 जनवरी 2022 तक जहां विद्यालय दो पाली में संचालित होती है वहॉ सोमवार से शुक्रवार तक प्रथम पाली प्रातः 08 बजे से 11.45 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 12 बजे से सायं 04 बजे तक संचालित करने के निर्देश दिये गये हैं। शनिवार के दिन प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक की कक्षायें दोपहर 12 बजे से 3.30 बजे तक संचालित की जावेगी। शनिवार को हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की कक्षायें प्रातः 08 बजे से 11.30 बजे तक संचालित होंगे।
जहां एक पाली में विद्यालय संचालित की जाती है वहां ठण्ड के मौसम में सोमवार से शुकवार तक प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की शालायें 20 जनवरी 2022 तक सुबह 10.30 से संध्या 04 बजे तक संचालित होंगे। शनिवार के दिन प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक की शालायें दोपहर 12 बजे से 3.30 बजे तक संचालित की जावेगी एवं हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी कक्षायें प्रातः 08 बजे से 11.30 बजे तक संचालित की जावेगी। उक्त निर्णय शाला प्रबंधन समिति एवं पालकों से प्राप्त आवेदन के आधार पर विद्यालय संचालित किये जाने के लिए किया गया है। 21 जनवरी 2022 के बाद शासन द्वारा निर्धारित समय अनुसार विद्यालय संचालित किया जावेगा।