प्रांतीय वॉच

क्षेत्र के विकास में लगातार निरंतर कार्यशील: प्रभा साहू

Share this

तिलकराम मंडावी/कलकसा/डोंगरगढ़ : जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू एवं डोंगरगढ़ जनपद के उपाध्यक्ष भाई नरेंद्र वर्मा दोनों ही जनप्रतिनिधियों के द्वारा निरंतर प्रयास से क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए, विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसकी जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र के गांव में पहुंच कर भूमि पूजन तथा जीर्णोद्धार का कार्य निरंतर जोरों पर कार्यशील है ।आज इसी कड़ी में डोंगरगढ़ विकासखंड के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत अमलीडीह मे जिला पंचायत सदस्य व जनपद उपाध्यक्ष के द्वारा शिव मंदिर जीर्णोद्धार की भूमि पूजन किया गया साथ ही गांव में सांस्कृतिक मंच निर्माण एवं गांव के तालाब में महिलाओं के स्नान हेतु निर्मला घाट निर्माण की राशि स्वीकृति प्रदान की गई है । जिससे ग्राम में निरंतर विकास कार्य किया जा रहा है । विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने हेतु क्षेत्र के ग्राम वासियों द्वारा दोनों ही जनप्रतिनिधियों का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया साथ ही ग्राम पंचायत अम्लीडीह के मितानिन सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया जिसमें, पंचायत के द्वारा गांव की मितानीनो का श्रीफल एवं साड़ी तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया जिला पंचायत सदस्य द्वारा मितानिन द्वारा किए जा रहे निस्वार्थ भाव से, स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने तथा एक महिला की गर्भ ठहरने से लेकर उनके प्रसव तथा, उस बच्चे से लेकर मातृत्व सुरक्षा तक उनकी देखभाल करती है ऐसे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की जनसेवा एक मिसाल है तथा इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह बहुत कम है । जनपद उपाध्यक्ष द्वारा अपने संबोधन में कहा मितानिन द्वारा किए जा रहे। कार्य बहुत ही कठिन है फिर भी वह निस्वार्थ भाव से अपने दायित्व समझकर उस कार्य को निभाती है । क्योंकि उनके कार्य रात के समय में भी निस्वार्थ भाव से सेवा देती है हॉस्पिटल के काम अगर हो तो वह आधी रात को भी अपने गांव की जनता के लिए हॉस्पिटल तक दौड़ लगाती है कोरोना काल में भी अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों के लिए हर घर के दरवाजे खटखटा कर लोगों को जागरूक किया तथा माक्स का सैनिटाइजर उपयोग एवं कोरोनावायरस से बचने के उपाय के बारे में निरंतर गांव के अंतिम से अंतिम व्यक्ति के घर तक पहुंचाने के लिए दिन-रात कार्य किया और अभी टीकाकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है ऐसे मितानिन दीदी के कार्य के लिए निश्चित ही सम्मान के अधिकार है । सम्मान कार्यक्रम तथा भूमि पूजन कार्यक्रम में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा सरपंच ओम बाई ,लीला राम कंवर, उपसरपंच नितेशवरी सिन्हा, ग्राम पंचायत सचिव सालिक राम वाघमारे ,रोजगार सहायक नीलकंठ कवँर ,कैलो बाई पंच, संतोषी पंच, बहुरा बाई पंच ,किरण बाई पंच, दुर्गाबाई पंच, कुंती बाई पंच ,संगीता बाई पंच ,लखेश्वर पंच, नवीन साहू पंच, सावित्रीबाई पंच ,मितानिन गायत्री साहू ,सुभद्रा बाई , सुमित्रा यादव ,ग्राम पटेल वेद राम साहू परसराम सिन्हा , पुनाराम यादव , दयाराम कंवर ,रामनाथ कंवर ,तामेश्वर सिन्हा ,विनोद सिन्हा ,इंदरजीत निशा संतोष सिन्हा एवं मितानिन पर्यवेक्षक मीना टंडन ब्लॉक समन्वयक आशा कन्नौज , राजेश सिन्हा, टोमनलाल साहू , चोवाराम सिन्हा एवम गांव के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *