क्राइम वॉच

कवर्धा में फिर कांड : नाबालिग नेशनल प्लेयर की पुलिसिया पिटाई, दर्द से कराह रही बच्ची, माहौल हुआ गरम, कार्रवाई की मांग

Share this

कवर्धा (Kawardha) जिले में एक 13 वर्षीया बालिका को पुलिस ने डंडे से जमकर पीटा है। पीड़ित बालिका कोई और नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर (National level) की बेसबॉल-सॉफ्टबॉल प्लेयर (Player) है। मामले को पुलिस ने जांच में लेते हुए लीपापोती की कोशिशें शुरू कर दी है।

कवर्धा। छत्तीसगढ़ का कवर्धा इन दिनों तमाम कारणों से चर्चा में है। चाहे वह सांप्रदायिक विवाद (Communal Dispute) को लेकर हो, या फसलों पर आग लगने के कारण। डीएसपी की गाड़ी से एक व्यक्ति के कुचल जाने का मामला हो या फिर आदिवासी किसानों (Tribal Farmers) की बदहाली का। लॉ एंड ऑर्डर (Law And Order) को लेकर जो कवर्धा इन दिनों कठघरे में खड़ा है, वहां ताजा मामला यह आया है कि पुलिस ने एक नाबालिग बालिका को डंडे से जमकर पीटा है। वह बालिका एक राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी (Natioal level Player) है। बालिका का नाम भारती सारथी (Bharati Sarathi) है, जो बेसबॉल और सॉफ्टबॉल की नेशनल प्लेयर है। आरोप है कि गश्ती पर निकली पुलिस (Police) ने भारती को डंडे तब बरसा दिए, जब वह प्रैक्टिस (Practice) के लिए मैदान जा रही थी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *