बालाघाट। वारासिवनी के पंचायत समन्वय अधिकारी आर.के. पटले के घर EOW ने छापा मारा है। जबलपुर EOW की 6 सदस्यीय टीम सुबह 5 बजे वारासिवनी के वार्ड नंबर 14 में स्थित निवास पर कार्रवाई कर रही है। अब तक की कार्रवाई में लाखों रूपए के जेवरात सहित नगदी भी बरामद की गई है। 25 लाख रुपए की कार के दस्तावेजों की जांच जारी है।
- ← छत्तीसगढ़ में पहले दिन हुई 88 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद
- गांजा तस्करी में संलिप्त कांग्रेस नेता पर गिरी गाज, जिलाध्यक्ष ने किया पद से निष्कासित →