देश दुनिया वॉच

महिला की बेरहमी से पिटाई, MLA पर गुंडे भेज कर पिटवाने का आरोप, सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की घटना कैद

Share this

नई दिल्ली : नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के शालीमार इलाके में एक महिला के साथ बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की यह घटना कैद हो गई. पीड़िता ने आम आदमी पार्टी की विधायक पर गुंडे भेज कर पिटवाने का आरोप लगाया है. फुटेज से मिली तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक महिला के साथ कुछ पुरुष और महिलाएं लाठी-डंडों से मारपीट कर रहे हैं.

घटना के बाद से पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मंगलवार को वह जैसे ही व्हीलचेयर से अस्पताल से बाहर आई तो उसने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज निकलवाए, जिससे उसको कानूनी मदद मिल सके.

अब सीसीटीवी फुटेज के साथ महिला सामने आई है और उसने हमला करवाने का आरोप आम आदमी पार्टी (AAP) की शालीमार बाग से विधायक वंदना कुमारी पर लगाया है. पुलिस को दी गई शिकायत में विधायक का जिक्र जरूर है, लेकिन उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं है.

पुलिस का कहना है कि इस मामले में हमने दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा चुका है. इनके अलावा बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *