- फेस मास्क का उपयोग अनिवार्य, सुरक्षा निर्देशों के पालन नहीं करने पर होगी सख्त कार्यवाही
बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : देश भर में तबाही मचाने वाले कोरोना संक्रमण के प्रकोप से हम सभी वाकिफ है। लगातार दो वर्षों तक कोविड-19 महामारी के कारण आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था। देश सहित प्रदेश भर में इसके लिए कई एहतियात बरते गए और कोविड टीकाकरण भी किया जा रहा है। कोविड-19 वायरस का प्रकोप कम जरूर हुआ है, पर पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हुआ है। विशेषज्ञों के अनुसार देश-प्रदेश में इस महामारी के पुनः विकट परिस्थिति उत्पन्न करने की संभावना बताई जा रही है। ऐसे में शासन द्वारा समय समय पर जारी कोविड सुरक्षा निर्देशों का अक्षरशः पालन करना आवश्यक है। हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी और सामाजिक दायित्व है की कोविड से बचाव हेतु जारी किए गए और किए जा रहे निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें और दूसरों को भी प्रोत्साहित करें। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करे, मास्क का उपयोग करे और जितना हो सके भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से बचे।
जिला प्रशासन सुकमा आप सभी नागरिकों को विगत दो वर्षों में कोविड-19 महामारी के दौरान आपके सहयोग के लिए धन्यवाद देता है। कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए समय की आवश्यकता है की पूर्व की भांति आप सभी पुनः कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देशों का पालन करें। कोविड से सुरक्षा संबंधी सभी उपायो का कड़ाई से पालन करें। जिन नागरिकों ने कोविड टीके के दोनो डोज नहीं लगवाए हैं, वे दोनों डोज पूर्ण करे। टीकाकरण से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो जायेगा। जिला प्रशासन सुकमा आप सभी से अपील करता है की घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से फेस मास्क का उपयोग करे, दुकानों पर अनावश्यक भीड़ एकत्रित ना करें, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करें। सुरक्षा नियमों के अवहेलना करने वालों पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।