संजय महिलांग/नवागढ़। मंगलवार को बावा पारा वार्ड क्रमांक 05 में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। साथ ही लोगो का श्रम कार्ड भी बनाया गया। शिविर में 100 से अधिक लोगो को आयुष्मान कार्ड बांटे गए। इस दौरान लोगों को कार्ड से लाभ संबंधित जानकारी भी दी गई। वार्ड के पार्षद टीकम गोस्वामी ने बताया कि आयुष्मान कार्डधारक किसी भी सरकारी व पंजीकृत अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज करवा सकते हैं। कार्डधारक परिवार के किसी पांच सदस्यों का 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज हो सकता है। ई-श्रम कार्ड के बारे में लोगो को जानकारी दिया कि ई-श्रम कार्ड बनाने पर असंगठित श्रमिक का दो लाख का दुर्घटना बीमा कवर एवं पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा पूरे परिवार के लिये मिलना प्रस्तावित है। मौके पर भुखन पूरी गोस्वामी, गुनिराम रजक, संतोष पुरी गोस्वामी, पंचू यादव, हिमांशु जैन, अरुण देवांगन, राजा यादव,कुमार सिन्हा, कोमल पुरी गोस्वामी ,साकेत वैष्णव, शांति बाई, दिनेश यादव, रोहित पुरी, धर्मिन सिन्हा,राजू यादव, विनोद यादव, आनंद यादव,भावेश गोस्वामी सहित अन्य मौजूद थे।
- ← महिला स्व सहायता समहूों के द्वारा आपर्तिूर्ति कि ये जाने वाले रेडी-टू-ईट पोषण आहार का कार्य समहूों के पास यथावत रखने की मांग
- रुद्री एवं सोरिद वार्ड में विधायक ने किया हाई मास्ट लाइट निर्माण कार्य का भूमि पूजन →