प्रांतीय वॉच

टीचर्स एसोसिएशन कांकेर ने नव पदस्थ DEO रामप्रकाश मीरे का किया हार्दिक स्वागत

Share this
  • विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से कराया अवगत

अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर विगत 29 नवंबर 2021 को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कांकेर की ओर से नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी रामप्रकाश मीरे से सौजन्य भेंट कर उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया एवं उन्हें बधाइयां प्रदान कीं। एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव हेमेंद्र साहसी, जिलाध्यक्ष कांकेर स्वदेश शुक्ला, जिला सचिव संतोष जायसवाल ,जिला कांकेर के सभी ब्लॉक अध्यक्षगण अन्य पदाधिकारीगण जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होकर नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी महोदय का स्वागत उपरांत जिला कांकेर के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों से उन्हें अवगत किया, साथ ही मांगों के संबंध में विस्तृत चर्चा भी हुई। जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने भी छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का स्वागत किया, समस्त मांगों के यथाशीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया एवं उपयुक्त मार्गदर्शन भी प्रदान किए।

मांगों की सूची इस प्रकार है –

1) वरिष्ठता सूची का प्रकाशन- जिले में कार्यरत एलबी संवर्ग के सहायक शिक्षक ,शिक्षक, व्याख्याता की वरिष्ठता सूची का शीघ्र प्रकाशन किया जावे।
2) एरियर्स राशि का भुगतान- जिले में कार्यरत शिक्षकों के संविलियन के पूर्व समय का डीए ,वेतन वृद्धि, समय मान ,निम्न पद से उच्च पद की लंबित एरियर्स राशि का भुगतान किया जावे।
3) त्रुटिपूर्ण संविलियन– जिले में हायर सेकेंडरी , हाई स्कूल में प्रयोगशाला सहायक के पद विरुद्ध कार्यरत एलवी संवर्ग से सहायक शिक्षकों को प्रयोगशाला सहायक के पद पर संविलियन किया गया अतः संविलियन आदेश में संशोधन करते हुए उन्हें एलवी संवर्ग की वरिष्ठता सूची में शामिल किया जावे।
4 ) गैर शिक्षकीय कार्य- जिले में गैर शिक्षकीय के कार्य में संलग्न सभी शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु गैर शिक्षा के कार्य से मुक्त किया जाए।
5 ) उच्च परीक्षा अनुमति– उच्च परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए शिक्षकों का सभी लंबित अनुमति आदेश शीघ्र प्रसारित किया जावे।
6) संलग्नीकरण- संयुक्त संचालक लोक शिक्षण बस्तर संभाग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार औचित्यहीन संलग्नीकरण को समाप्त किया जाए परंतु औचित्य पूर्ण संलग्नीकरण को यथावत रखा जाए जिससे कोई भी विद्यालय एकल शिक्षकीय ना हो जाए।
माध्यमिक शाला पीवी 97 मैं कार्यरत शिक्षक श्री खिलेंद्र कुमार भुआर्य को निलंबन से बहाली के उपरांत अन्य शाला में पदस्थ किया जावे।
आज के प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन से हेमेंद्र साहसी ,स्वदेश शुक्ला, संतोष जायसवाल ,ज्ञानेश बंधुआर्य ,राकेश जैन, राजीव चक्र ,नितेश उपाध्याय ,मनीष तिवारी, सत्यनारायण नायक ,बोधन साहू ,अनूप पुरबिया ,मुकेश जैन खिलेंद्र भूआर्य और मीडिया प्रभारी कृष्णेन्दु आईच अन्य पदाधिकारी गण एवं शिक्षक साथी शामिल थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *