प्रांतीय वॉच

भाजपा मंडल दक्षिण पलारी संडी की विशेष बैठक मंडल प्रभारी एवं जिला महामंत्री सुभाष जालान की उपस्थिति में सम्पन्न

Share this

पलारी : भाजपा मंडल दक्षिण पलारी संडी की विशेष बैठक आज भाजपा कार्यालय संडी बंगला में दोपहर 01 बजे मंडल अध्यक्ष श्री महेन्द्र साहू जी की अध्यक्षता में एवं मंडल प्रभारी, जिला महामंत्री श्री सुभाष जालान जी की मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । 03 दिसंबर को होने वाली नियमित मासिक बैठक को भी इसी में समाहित किया गया है l
भारत माता की पूजा आराधना कर बैठक का शुभारंभ किया गया । बैठक में उपस्थित महिलाओं एवं कार्यकर्ताओं का महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती निर्मला रजक एवं कार्यालय प्रभारी श्री श्यामू साहू ने गुलाल लगाकर स्वागत किया । बैठक में नया प्रयोग करते हुए मंडल अध्यक्ष ने सबको अपनी बात रखने का मौका दिया जिसमें वरिष्ठ मंडल मंत्री कृतराम वर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष उमेश यदु, महिला मोर्चा अध्यक्ष निर्मला रजक, कार्यालय प्रभारी श्यामू साहू, सोशल मीडिया संयोजक ऋषिकेश कन्नौजे, युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य सालिकराम साहू, पिछड़ा वर्ग महामंत्री जयभारत कन्नौजे, प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना महामंत्री यशवंत तिवारी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य महेन्द्र यदु, वरिष्ठ भाजपा नेता भारत वर्मा, युवा मोर्चा सदस्य विक्की चन्द्राकर ने संबोधित किया l
बैठक का संचालन अपने निराले अंदाज में मंडल उपाध्यक्ष श्री राजू बंजारे जी ने किया । बैठक में खेती किसानी के दिन में भी इतनी संख्या में अपनी उपस्थिति प्रदान करने पर सभी कार्यकर्ताओं का मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने धन्यवाद ज्ञापित किया । मुख्य अतिथि श्री सुभाष जालान जी ने बैठक में समीक्षा करते हुए पार्टी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने राज्य की सरकार की विफलता एवं केन्द्र सरकार की लोकप्रियता को जनता तक पहुंचाने का आव्हान किया l
बैठक के अंत मे दिवंगत आत्मा स्व. राधेश्याम साहू , प्यारेलाल साहू संहड़ा, हरिश्चंद्र चन्द्राकर, सुकालूराम साहू गिर्रा, मोहन जायसवाल पठारीडीह, एवं जिला प्रभारी श्री मोतीराम चंद्रवंशी जी के स्व. पिताजी खोरबहरा चंद्रवंशी जी को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । इस अवसर पर सर्व श्री गंगाराम साहू, विशाल चन्द्राकर, लीलक साहू, बीरसिंह साहू, मुकेश साहू, संतोष वर्मा, केजराम महेश्वर, रामगोपाल साहू, पंचराम सायतोड़े, प्रेमलाल फेकर, किशन मनहरे, श्रीमती मिथलेश साहू, द्रौपती चन्द्राकर, कविता कमल, आगेशिया मारकंडेय, सोनम बंजारे, केंवरा साहू, विजया चतुर्वेदी, नीरा रात्रे, रोहिणी वर्मा, मंजू कुर्रे, लता साहू, मालती वर्मा, हेमा यादव, ललिता यादव, गैन्दूसिंह जायसवाल, सितु वर्मा, ललित बंजारे, आनंद मारकंडेय, नंदकुमार यादव, मुकेश साहू, दिलीप यादव सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *