देश दुनिया वॉच

दिल्ली में सस्ता हुआ पेट्रोल, केजरीवाल सरकार ने तेल पर घटाया 8 रुपये VAT

Share this

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने जनता को राहत देते हुए पेट्रोल के दाम कम कर दिए हैं. बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में वैट को कम करने का फैसला लिया गया, जिसके बाद एक लीटर पेट्रोल आठ रुपये सस्ता हो गया है. दिल्ली सरकार ने बैठक में पेट्रोल पर लगने वाले वैट को 30 फीसदी से कम करके 19.40 फीसदी कर दिया. इसके बाद आज रात से आठ रुपये पेट्रोल पर दाम कम हो जाएंगे. पेट्रोल के नए दाम आज आधी रात से लागू होंगे.

इस साल की शुरुआत के बाद से ही देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों में आग लगी हुई थी. कई दिनों तक तेल की कीमतों में इजाफा होने के बाद आखिरकार दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने जनता को गिफ्ट दिया था. सरकार ने एक्साइज ड्यूटी पांच और दस रुपये कम कर दी थी. इसके बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत घट गई. केंद्र के फैसले के बाद ज्यादातर एनडीए शासित राज्यों ने भी अपने प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम कर दिया था. कुछ दिनों के बाद पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने भी ऐसा ही निर्णय लेते हुए जनता को राहत दी.

लगभग पूरे महीने जारी रही राहत
यह कैबिनेट बैठक 11:30 बजे हुई. वहीं, तेल कंपनियों ने भी एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद से अब तक पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, एक दिसंबर को भी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहे. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर, जबकि मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर पर टिका है. हालांकि, राजधानी में पेट्रोल के दाम आठ रुपये कम होने के बाद नए रेट आधी रात से लागू हो जाएंगे. यदि गुरुवार को तेल कंपनियां पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं करती है तो फिर एक लीटर पेट्रोल तकरीबन 95 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा, दिल्ली में डीजल 86.67 रुपये और मुंबई में 94.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये जबकि डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये जबकि डीजल 91.43 रुपये लीटर पर स्थिर है.

रोजाना सुबह जारी होते हैं तेल के दाम
गौरतलब है कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना जारी किए जाते हैं. तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे तेल के दाम जारी करती हैं. ये दाम एसएमएस के जरिए से पता किए जा सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *