अक्कू रिजवी/कांकेर : सरोना ग्राम पंचायत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सरोना के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र सरोना एवं उप केंद्र ठेमा कुम्हानखार में समिति अध्यक्ष सियाराम शोरी , उपाध्यक्ष अनिल गजपाल , अजय हिरवानी , रामाधार धनकर , ईश्वर मंडावी , रामनाथ साहू , रामभरोसे मंडावी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक काटा एवं धान की पूजा अर्चना के पश्चात धान खरीदी का शुभारंभ किया गया । आज पहले दिन सरोना में कर्ज धारी किसानों का टोकन पहले काटा जा रहा है । इसी के तहत 30 नवंबर को चोरियां के 30 किसानों का टोकन काटा गया था । ऊन किसानों का धान खरीदा गया । धान खरीदी केंद्र में प्रबंधक केशव नाग एवं समिति के सदस्यों द्वारा पूरी व्यवस्था कर लिया गया है खरीदी केंद्र में पेयजल शौचालय एवं किसानों को बैठने का भी व्यवस्था किया गया है प्रबंधक केशव नाग ने किसानों को मार्क्स पहनकर खरीदी केंद्र में पहुंचेने का अपील की है इस अवसर पर प्रबंधक केशव नाग एवं भारी संख्या में किसान उपस्थित थे ।
- ← दंतेवाड़ा के छात्र-छात्राओं का सेंचूरियन विश्वविद्यालय में अधिष्ठापन कार्यक्रम सम्पन्न
- टीचर्स एसोसिएशन कांकेर ने नव पदस्थ DEO रामप्रकाश मीरे का किया हार्दिक स्वागत →