संतोष ठाकुर/तखतपुर : प्रदेश के शिक्षा और ट्राइबल विभाग में अधिकारियों की उदासीनता के कारण प्राचार्य पद पर पदोन्नति नहीं हो रही है। जिससे बिना पदोन्नति पाए सैकड़ों व्याख्याता सेवानिवृत्त हो रहे हैं। शिक्षा विभाग के हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में स्कूल प्रभारी प्राचार्य के भरोसे संचालित हो रही है। जिससे शिक्षा की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है। इन्हीं कारणों से आक्रोशित व्याख्याता संघ 3 दिसंबर को आंदोलन करने जा रहे हैं।संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा ,प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला, महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी विभागों में पदोन्नति हो रही है। यहां तक कि शिक्षा विभाग में भी प्रधान पाठक उच्च वर्ग शिक्षक की पदोन्नति हो रही है ।परंतु प्राचार्य पद पर पदोन्नति के मामले में अधिकारी व शासन मौन है । इसके कारण सैकड़ों व्याख्याता बिना पदोन्नति पाए 30 से 35 वर्ष सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हो जा रहे हैं। वही प्रदेश के शिक्षा विभाग और ट्राईबल के हाई स्कूलों में 90 प्रतिशत प्रभारी प्राचार्य दायित्व संभाल रहे हैं। जिसके कारण स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। इतना ही नहीं प्रदेश के लगभग 17 जिलों में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बैठे हुए हैं। शासन यदि प्राचार्य और ब्याख्याताओ कि पदोन्नति कर दे तो प्रभार वाद से मुक्ति मिल जाएगी, और गुणवत्ता भी प्रभावित नहीं होगी । आक्रोशित ब्याख्याता अब आंदोलन पर उतारू हो गए हैं ।तीन दिसंबर को पहले चरण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रायपुर में किया जायेगा।
- ← टीचर्स एसोसिएशन कांकेर ने नव पदस्थ DEO रामप्रकाश मीरे का किया हार्दिक स्वागत
- मंत्री लखमा पहुंचे ग्राम पंचायत पेंदलनार, प्राथमिक शाला पेंदलनार और ईरपा का किया औचक निरीक्षण →