बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज ग्राम पंचायत पेंदलनार पहुंच प्राथमिक शालाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बालक आश्रम-प्राथमिक शाला पेंदलनार और प्राथमिक शाला ईरपा, आवासपारा का निरीक्षण किया। प्राथमिक शालाओं की शिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया और दैनिक उपस्थिति पंजी का अवलोकन भी किया। प्राथमिक शाला पेंदलनार में स्कूली बच्चों से मुलाकात की और शिक्षकों की समीक्षा की। मंत्री श्री लखमा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही शिक्षकों को प्रतिदिन दिन बच्चों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा की आदिवासी समाज के उत्थान के लिए बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा प्रदाय करना शासन की प्राथमिकता हैं। इसी का परिणाम है की आज आजादी के 70 बरस बाद इन अंदरूनी क्षेत्रों में स्कूल का संचालन किया जा रहा है, जिससे यहां के बच्चे भी गुणवत्ता शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जिन क्षेत्रों में शिक्षक पहुंच नहीं पाते थे, आज वहां स्कूल संचालित हो रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों को दो टूक कहा की प्रतिदिन अपना कर्तव्य निभाएं, स्कूल आए बच्चों को पढ़ाए अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी।