देश दुनिया वॉच

IPL 2022 Retention List: कोहली, धोनी, मैक्सवेल…रिटेंशन में इन दिग्गजों की कट गई सैलरी

Share this

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग-2022 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. कई बड़े नामों को टीमों ने रिटेन नहीं किया है, तो कुछ चौंकाने वाले फैसले भी देखने को मिले हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी जैसे भारतीय क्रिकेट के बड़े नामों को हालांकि उनकी टीमों ने अपने साथ ही रखा है. लेकिन रिटेंशन में कुछ खिलाड़ियों का नुकसान भी हुआ है. जिसमें महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

महेंद्र सिंह धोनी: चेन्नई सुपर किंग्स की पहचान बन चुके एमएस धोनी ने भविष्य की तैयारियों को देखते हुए रवींद्र जडेजा को आगे किया है. एमएस धोनी को रिटेंशन के लिए 12 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि इससे पहले उनकी सैलरी 15 करोड़ रुपये थी.

विराट कोहली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी छोड़ चुके विराट कोहली को इस बार सैलरी के लिहाज से कुछ नुकसान भी हुआ है. रिटेंशन लिस्ट में विराट कोहली को 15 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि अभी तक उनकी सैलरी 17 करोड़ रुपये थी.

ग्लेन मैक्सवेल: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोहली के अलावा मैक्सवेल को भी रिटेन किया है. इस बार एबी डिविलियर्स नहीं हैं, ऐसे में वही बड़े विदेशी खिलाड़ी आरसीबी के साथ हैं. ग्लेन मैक्सवेल को अभी तक 14.25 करोड़ रुपये मिल रहे थे, लेकिन इस बार के रिटेंशन में उन्हें 11 करोड़ रुपये ही मिल रहे हैं.

सुनील नरेन: कोलकाता नाइट राइडर्स की जान रहे सुनील नरेन ने इस बार बड़ा घाटा उठाया है. पिछले सीजन तक सुनील नरेन की फीस 12.5 करोड़ थी, लेकिन इस बार जब रिटेंशन की लिस्ट आई तो उन्हें 6 करोड़ रुपये ही मिल रहे हैं.

इन बड़े नामों के अलावा भी कई ऐसे नाम हैं, जिनको बड़ा घाटा होते हुए दिख रहा है. पिछले साल के सबसे महंगे प्लेयर रहे क्रिस मॉरिस (16.25 करोड़) इस बार ऑक्शन में जाएंगे, उनके पिछले प्रदर्शन और उम्र को देखकर मुश्किल लग रहा है कि उन्हें इतनी राशि मिल पाएगी.

रिटेन हुए खिलाडी, जिन्होंने मचाई धूम
1. रवींद्र जडेजा- 16 करोड़ रुपये
2. रोहित शर्मा- 16 करोड़
3. ऋषभ पंत- 16 करोड़
4. विराट कोहली- 15 करोड़
5. केन विलियमसन-14 करोड़
6. संजू सैमसन- 14 करोड़
7. मयंक अग्रवाल- 12 करोड़
8. जसप्रीत बुमराह- 12 करोड़
9. आंद्रे रसेल- 12 करोड़
10. एमएस धोनी- 12 करोड़
11. ग्लेन मैक्सवेल- 11 करोड़
12. जोस बटलर- 10 करोड़

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *