प्रेमलाल पाल/धरसींवा : प्रदेश भर के सोसयटी में आज धान खरीदी प्रारम्भ हुवा जिसमे प्रदेश सरकार ने मौखिक आदेश जारी कर किसानों से 25% बारदाना स्वमं व्यवस्था करने के तानाशाही आदेश जारी कर दिया था जिस सम्बंध में किसानों द्वारा आज सभी धान खरीदी केंद्रों में अपना विरोध दर्ज करवाये धरसीवां क्षेत्र में विभन्न धान खरीदी केन्दों में किसानों के साथ जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ने शत प्रतिशत बारदाना किसानों को देने की मांग किया जिसमें तब धान खरीदी प्रारंभ के मांग के साथ मांग पूरा होने पर खरीदी प्रारंभ किया गया जिला पंचायत सदस्य के अतिरिक्त भाजपा के मण्डल अध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार वर्मा पूर्व विधायक देव जी भाई पटेल वरिष्ठ नेता और कृषक दिलेन्द्र बंछोर आदि ने अपने अपने क्षेत्र के खरीदी केंद्रों में जाकर किसानों के साथ आवाज बुलंद किये तब जाकर किसानों को पूरा बारदाना दिया गया जिस पर इन सभी मे यह मांग पूरा होने पर इसे किसानों की जीत बताया l
साथ ही किसानों के मांग को कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सभी सोसयटी के माध्यम से दिया उन्होंने कुछ किसान मजबूरी में 40 से 50 रुपये में स्तर हीन बारदाना बाजार से ले आये और ले रहे है पर धीरे धीरे उनकी कीमत में वृद्धि और उपलब्धता में कमी कालाबाजारी आ जाना स्वाभाविक हो जाएगा वही कुछ किसान बारदाने जी व्यवस्था नही होने और सरकार द्वारा 18 रुपये बारदाना के भुगतान के बदले सरकार को 20 रुपये नगद देने तैयार है उसके बदले सरकार ख़रीदी केंद्र में ही किसानों को बारदाना देने की मांग रखा साथ मे बड़े किसान हप्ते की 5 दिन की धान खरीदी में एक दिन बड़े किसान और 4 दिन छोटे किसान के धान खरीदी की मांग किया बारिश के कारण धान में नमी के दायरा बढ़ाते हुए 17 से 20 प्रतिशत करने की मांग किया गया किसानों से पूरा धान पल्टी न कर जांच अधिकारी द्वारा चिन्हित बोरे को बस पल्टी कर जांच करने की मांग किया गया ताकि किसानो को अतिरिक्त मजदूरी न देना पड़े और धान विक्रय में बेवजह देरी न हो।
इनकी रही उपस्थित
ललित साहू , यशवंत वर्मा,जैन,ज्ञान सिंग वर्मा, पुरुषोत्तम यादव, हेमेंद्र यादव, संतोष यादव,ललित सिन्हा सहित सैकड़ों किसान गण।
कुंरा केंद्र मे हुआ इतना खरीदी
आज प्रथम दिवस को कुंरा खरीदी केंद्र मे मोटा पतला सरना मिलाकर 14 लाख 35 हजार 48 रुयप का खरीदी किया गया, जिनमे ऋण वसूली के रुप मे 5 लाख 65 हजार 800 सौ 26 रुपय वसूली की गयी.