कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर । शूटिंग कंपटीशन में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाले गोल्ड मेडलिस्ट शशांक मसीह बैंक में नौकरी करते हुए कम समय मे ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए है। ओम नगर जरहाभाठा निवासी श्री मसीह का संघर्ष अभी भी जारी है, वे इस क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करना चाहते हैं।
बिलासपुर के जरहाभाठा में रहने वाले शशांक मसीह पंजाब नेशनल बैंक सदर बाजार शाखा में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। बचपन से उनकी रुचि शूटिंग में थी, उन्होंने सन् 2018 में छत्तीसगढ़ स्टेट शूटिंग काम्पीटिशन में गोल्ड मेडल, सन 2018 में ही उन्हें राष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धा में छत्तीसगढ़ से प्रथम रीनाउण्ड शॉट खिलाड़ी की उपाधि मिली।सन 2019 में पुरुष वर्ग राष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धा में छत्तीसगढ़ से सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले खिलाडी बने।