प्रेमलाल पाल/धरसींवा : गोदावरी पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड, सिलतरा द्वारा सीएसआर के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरसीवा में महिला प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण कार्य कराया जाना है जिसका आज भूमि पूजन ग्राम पंचायत धरसीवां के जनप्रतिनिधियों एवं गोदावरी पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड के अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। भूमि पूजन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत धरसीवां की ओर से सरपंच सुल्ताना वहीदा, उपसरपंच साहिल खान, हरीश वर्मा (फौजी) साथ में पंचगण एवं गाँव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे एवं गोदावरी पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड की ओर से श्री मसूर अली अहमद, उपाध्यक्ष (एचआर एवं प्रशासन), श्री कपिल चंडियोक उपाध्यक्ष (सिविल) सुश्री योगिता रावत, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) श्री एम. हरी कृष्णा, सहायक प्रबंधक (सीएसआर) श्री कमलेश्वर साहू, वरिष्ठ अधिकारी (सीएसआर), श्री रोहित कुमार साहू वरिष्ठ अधिकारी (सीएसआर) एवं श्री एलएस चुरेन्द्र, वरिष्ठ अभियन्ता (सिविल) उपस्थित थे। ग्राम पंचायत की सरपंच सुल्ताना वहीदा ने बताया कि गोदावरी पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड प्रबंधन को महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु उक्त कार्य के लिए प्रस्ताव दिया गया था और यह कार्य भी महिलाओ के आर्थिक विकास में सहायक है। इस सराहनीय कार्य के लिए समस्त ग्रामवासियों धरसीवा की ओर से गोदावरी पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड, प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
- ← आत्मनिर्भर हो रही महिलाओं को रेडी टू ईट से बेदखल करना तालिबानी फरमान जैसा
- मुख्यमंत्री ने राईस मिलरों को कस्टम मिलिंग के लिए प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर 120 रूपए प्रति क्विंटल करने का किया ऐलान →