प्रांतीय वॉच

आत्मनिर्भर हो रही महिलाओं को रेडी टू ईट से बेदखल करना तालिबानी फरमान जैसा

Share this
  • महिला स्व सहायता समूह के प्रति कांग्रेस सरकार की उदासीनता उजागर
  • जिला भाजपा महिला मोर्चा रायपुर ग्रामीण ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर 20 हजार परिवारों को बेरोजगारी से बचाने की गुहार लगाई

प्रेमलाल पाल/धरसींवा : छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार महिला स्व सहायता समूहों पर की गिद्ध निगाह 20 हजार परिवारों को बेकारी के मुहाने पर लाने के लिए आमादा है। जिला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती सोना वर्मा ने उक्त बातें राज्यपाल के नाम सौंपें जा रहे ज्ञापन में कहीं । जिला भाजपा महिला मोर्चा ने महिला स्व सहायता समूहों को संरक्षित करने की गुहार लगाई है।

कलेक्ट्रेट में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा जिला महिला मोर्चा ने यह तथ्य विशेष रूप से प्रतिबिंबित किया है कि वर्ष 2009-10 में तत्कालीन रमन सिंह की भाजपा सरकार ने ठेकेदारों की अनियमितता और मनमानी को खत्म करते हुए महिला स्व सहायता समूह को रेडी टू ईट का काम सौंपा था जिसे बदस्तूर जारी रखते हुए महिला समूहों के 20 हजार परिवारों ने अथक परिश्रम से इसका टर्नओवर 1000 करोड़ रुपए सालाना कर दिया।

महिलाओं की आत्मनिर्भरता से चिंतित प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने तालिबानी फरमान जारी करते हुए महिलाओं को रेडी टू ईट कार्यक्रम से बेदखल करते हुए बीज निगम और उससे जुड़े एक संस्थान को भारी भरकम कमीशन के एवज में देने का फैसला लिया है जो महिलाओं को रोजगार से विमुख करने की सोची समझी साजिश है उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ियों को उपलब्ध होने वाले पोषक आहार को लेकर माननीय उच्चतम न्यायालय का भी निर्देश आया था कि महिलाओं को सुपोषित करने के लिए महिला स्व सहायता समूह को जिम्मेदारी दिया जाना अनिवार्य है जिसे सिरे से खारिज करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने नेशनल हाईवे में खुल रही शराब दुकानों की तरह इस मामले में भी अपनी गिद्ध निगाह डाली है और फिर एक बार सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना की गई है भाजपा जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष और तमाम कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल से विशेष आग्रह किया है कि पुनः विचार कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार रेडी टू ईट बनाने का काम यथावत रखें ताकि महिलाएं बेरोजगारी से बच सके और उनका आत्म स्वाभिमान छत्तीसगढ़ महतारी की तरह सुरक्षित रहे। भाजपा जिला आईटी सेल प्रभारी लीला साहु ने बताया कि जिलाधीश कार्यालय में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मुख्य रूप से जिला प्रभारी ममता साहु,अध्यक्ष सोना वर्मा,महामंत्री सविता चंद्राकर, चेतना गुप्ता, प्रदेश मिडिया प्रभारी किरण बधेल,कार्यालय प्रभारी प्रतिमा साहु,सैलेन्द्री परगनीहा, प्रिती परगनीहा, सरीता साहु,बिंदा देवहरे,किरण साहु, एवं ग्रामीण जिला की बहने उपस्थित थी.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *